Next Story
Newszop

दुल्हन कर रही थी इंतजार, दूसरी तरफ भाभी के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में सोता मिला दूल्हा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि...

Send Push

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर ही आपके होश उड़ जाएंगे। यहाँ हंगामा तब खड़ा हुआ  जब कन्या पक्ष के घरवाले जनवासा  पहुंचे जहाँ दूल्हा मौजूद था और वो अपनी भाभी के साथ एक ही बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में सोता हुआ मिला। जब दुलहन को ये बात पता चली तो उसने शादी के लिए इनकार कर दिया। 

मामले में शहजादपुर पुलिस चौकी में दिनभर पंचायत चली तो भी बात नहीं बनी। देर शाम वधु पक्ष के लोग एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत करने की बात कह कर चले गए। 

क्या है पूरा मामला 

कोखराज क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को क्षेत्र के एक इलाके से बारात आई। कन्या पक्ष ने बरात की अगुवाई की। इसके बाद बैंड-बाजे के साथ बारात द्वारपूजा के लिए दरवाजे पर पहुंची। द्वारपूजा के बाद बारात जनवासे में चली गई। रात के समय में जब दूल्हे के पिता दुल्हन का मंडप के नीचे चढ़ावा का कार्यक्रम कर रहे थे तब वधु पक्ष यानी दुल्हन के कुछ रिश्तेदार जनवासा पहुंच गए।  वहां दूल्हे की करतूत देख सभी हैरान रह गए। 

दूल्हा उस समय अपनी भाभी के साथ आपत्तिनजक स्तिथि में बिस्तर पर सोया मिला। इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया। जब  हंगामा देखा तो दूल्हा और उसकी भाभी वहां से भागने लगे। ऐसे में कन्या पक्ष ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ किया। दुलहन ने भी ये सब जानकर शादी से इनकार कर दिया। 

दोनों पक्षों ने किया समझौता

शहजादपुर चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों के लोगों को वहां बुलाया। लड़की वाले लड़के पक्ष से चार लाख मांग रहे थे लेकिन लड़के वाले इस मांग को पूरी नहीं कर रहे थे। इसके बाद कोखराज थाने गए, लेकिन वहां भी बात न बनी। इसके बाद कन्या के पिता व घरवाले एसपी से मिलने चले गए।

वहीं दूल्हा और उसके पिता व भाभी को शहजादपुर पुलिस ने देर शाम तक बिठा कर रखा। मामले में इंस्पेक्टर सीबी मौर्या का कहना है कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया है।

Loving Newspoint? Download the app now